Koderma : बजट सत्र के दौरान कोडरमा की विधायक डॉ. नीरा यादव ने कोडरमा विधानसभा में बंद पड़े सारे वाटर एटीएम को दुरुस्त करते हुए पुनः चालू कराने की मांग उठाई. साथ ही सही रख-रखाव के साथ सही और नियमित संचालन की मांग वर्तमान सरकार से की. गौरतलब है कि नीरा यादव अपने विधायक मद से कोडरमा न्यायालय परिसर, कोडरमा सदर अस्पताल परिसर, जेजे कॉलेज परिसर, कोडरमा बाजार गांधी चौक के पास, झुमरी तिलैया रेलवे स्टेशन के पास एवं डोमचांच बस स्टैंड के पास स्थापित करवाई थी. जिससे सुचारू रूप से आमजनों को, दुकानदारों को एवं राहगीरों को मात्र एक रुपये में शुद्ध प्यूरीफायर आरओ पेयजल मिलता था. परंतु अब रख-रखाव के अभाव में कई वर्षों से उक्त सारे वाटर एटीएम बंद पड़े हैं. विधायक इसके सही रख-रखाव के साथ-साथ उक्त सारे वाटर एटीएम को दुरुस्त करते हुए एवं आ रहे ग्रीष्म काल को ध्यान में रखते हुए अविलंब चालू कराने की मांग सदन में रखी. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-hunger-strike-broke-the-fast-of-six-days-the-city-echoed-with-jai-shri-ram/">हजारीबाग
: अनशनकारियों ने तोड़ा छह दिनों का उपवास, जय श्रीराम से गूंजा शहर [wpse_comments_template]

बंद पड़े वाटर एटीएम को पुनः चालू कराने की मांग, नीरा यादव ने विस में उठाया मामला
